HNN/ नालागढ़
जिला सोलन के नालागढ़ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मृत्यु हो गई है। इस दौरान टेंपो सड़क से लुढ़ककर तकरीबन 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वहीँ, इस हादसे में एक अन्य युवक चोटिल हुआ है। वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है साथ ही मामले की तहकीकात जारी है।
हादसा देर रात को नालागढ़ के समीप भालेश्वर महादेव के पास पेश आया। इस दौरान एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। वही हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और टेंपो में सवार चालक सहित एक अन्य युवक को बाहर निकालकर उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर चालक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई है।