लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क पर चल रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके से फरार

PRIYANKA THAKUR | Dec 4, 2021 at 11:41 am

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के आईटीआई चौक पर पैदल चल रही महिला को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत महिला को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। वही पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने महिला के बयान दर्ज किए और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह आईटीआई गेट के नजदीक से सड़क किनारे बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से एक गाड़ी आई और उसने गलत दिशा में मोड़ कर उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841