HNN/ लाहौल-स्पीति
बाघ अक्सर जंगल से निकलकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ ही जाते है। ऐसे में यदि कोई बाघिन अपने शावकों के साथ सड़क पर विचरण करती नजर आए तो उस नजारे को देखकर राहगीर रोमांचित हो उठते हैं। एक ऐसा ही नजारा जिला लाहौल-स्पीति के लाहौल घाटी में देखा गया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
जिसमे देखा जा रहा है कि तीन शावक सड़क पर बेखौफ होकर घूम रहे है। यह स्नो लेपर्ड लाहौल घाटी के मूलिंग पुल के आसपास घूम रहे थे। स्थानीय निवासी सोनम जांगपो ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में मनाली से केलांग जा रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान उन्होंने सड़क पर घूम रहे 3 शावको को देखा और इस नजारे को अपने फोन में कैद कर इसका एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों शावक सड़क पर घूमते हुए एक दूसरे के साथ खेल रहे थे। जिससे यह नजारा और भी रोमांचक हो गया। जैसी ही गाड़ी की लाइट उन पर पड़ी तो शावक पहाड़ी की ओर निकल गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group