HNN / धर्मशाला
जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत जूहल के उपप्रधान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उपप्रधान की पहचान 47 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार मालवाहक वाहन में सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह दाडनू-इंद्रूनाग-चोहला सड़क पर पहुंचा, वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद आस-पास मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल ले आये। यहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को परिजनों को सौप दिया गया है। मामले की जाँच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





