लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क किनारे खड़े रेत से भरे ट्रक से टकराई बाइक, नाबालिग सहित दो की मौत

SAPNA THAKUR | Oct 9, 2021 at 9:56 am

HNN/ काँगड़ा

पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मीलवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में नाबालिग सहित दो युवकों की मृत्यु हो गई है। मृतकों की शिनाख्त 24 वर्षीय अल्ताफ हुसैन पुत्र मोहम्मद डालमिर और एक नाबालिग यास दीन (14) पुत्र युमन निवासी सत्ती डाकघर बन्नी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी अनुसार दोनों बाइक पीबी-32-ए-9606 पर सवार होकर पठानकोट से मुकेरियां की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह मिलवां के समीप पहुंचे तो चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े रेत से भरे ट्रक से जा टकराई।

हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा प्रभारी रूप सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841