हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक जैन ने ऊना जिले में मलाहत स्थित रेलवे अंडरपास निर्माण स्थल का दौरा किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
निर्माणाधीन अंडरपास का महत्व
सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि मलाहत में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना का लक्ष्य 31 दिसंबर 2025 तक काम को पूर्ण करना है। अंडरपास के तैयार होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुगम होगा और पीरनिगाह जैसे धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन को भी बड़ी राहत मिलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यातायात और आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के चलते लोगों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है, जिससे आम जनजीवन और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होती हैं। अंडरपास के बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
गुणवत्ता पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान अभिषेक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और काम की गति तेज की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विकास परियोजनाएं तय समय सीमा में पूरी होनी चाहिए ताकि जनता को इसका लाभ जल्द मिल सके।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर विजय चौधरी, अधीक्षण अभियंता हर्ष पुरी, अधिषाशी अभियंता कुलदीप कुमार और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिषाशी अभियंता सतपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





