लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सचिवालय कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा लगाकर की आत्महत्या

PARUL | Sep 30, 2023 at 12:38 pm

HNN/शिमला

राजधानी शिमला में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। जहां एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन के पास फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय मेहर सिंह मूल निवासी सुंदरनगर, मंडी के रूप में हुई है। बता दें कि मेहर सिंह राज्य सचिवालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत था।

बताया जा रहा है कि मेहर सिंह अपने परिवार के साथ नाभा स्थित सरकारी आवास में रह रहा था। मेहर सिंह ने रेलवे स्टेशन व भल्कू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक की रेलिंग से लटक कर यह खौफनाक कदम उठया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

हालांकि अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं पाया है। शिमला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841