सऊदी अरब के मदीना मार्ग पर हुए भयंकर सड़क हादसे में भारतीय उम्राह यात्रियों की जान गई होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात हुए इस हादसे में बस और डीज़ल टैंकर की टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई, जिससे भारी जनहानि हुई है।
सऊदी अरब
मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, आग लगते ही मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार भारतीय यात्रियों से भरी बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। देर रात बस और डीज़ल टैंकर की टक्कर के बाद लगी आग से अधिकांश यात्री बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर ही जनहानि हुई । आग ने कुछ ही मिनटों में वाहन को अपने चपेट में ले लिया, जिससे कई यात्री बाहर निकल नहीं पाए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार ज्यादातर यात्री भारत के दक्षिणी राज्यों से थे और उम्राह यात्रा पर निकले थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राहत-बचाव दल ने रातभर चलाया ऑपरेशन, कई घायल अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सऊदी राहत दल, सिविल डिफेंस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और शवों की पहचान में काफी समय लग रहा है। कई घायलों को मदीना के विभिन्न अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
भारतीय दूतावास सक्रिय, हेल्पलाइन जारी — परिजनों से संपर्क शुरू
हादसे के बाद सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने तुरंत आपात राहत टीम गठित की है। दूतावास ने परिजनों से संपर्क के लिए 24×7 हेल्पलाइन सक्रिय कर दी है। मृतकों की पहचान और शवों को भारत भेजने की तैयारी पर काम जारी है। भारत सरकार ने भी स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाकर पूरी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
हादसे के बाद भारत में पीड़ित परिवारों में शोक और चिंता का माहौल है। दक्षिण भारत के कई जिलों में प्रशासन ने संभावित मृतकों और घायलों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकारों ने परिवारों को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





