लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संविधान दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला द्वारा शिलाई कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

PRIYANKA THAKUR | 25 नवंबर 2022 at 4:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा करेंगे पुरस्कृत

HNN / शिलाई

26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो दिवसीय एकीकृत संचार एवं आउटरीच प्रोग्राम आज से राजकीय डिग्री कॉलेज शिलाई में प्रारम्भ हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सीबीसी शिमला के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दो दिवसीय कार्यक्रम छात्र और छात्राओं को भारतीय संविधान विषय पर जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, ताकि छात्र छात्राएं देश के संविधान को जान सकें, उसके इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान और आज़ादी का अमृत मोहत्सव विषय पर पहले दिन कविता लेखन, नारालेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजिय की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 26 नवंबर को ओपन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दिनएस डी एम शिलाई सुरेश सिंघा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके अतिरिक्त संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा मौजूद लोगों को जानकारी दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें