लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने उद्योग मंत्री से शिलाई में की भेंट

PARUL | 18 जनवरी 2024 at 5:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला महासचिव रजनीश शर्मा की अध्य्क्षता में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से उनके शिलाई प्रवास के दौरान शिलाई में मिला। सर्वप्रथम संघ ने माननीय मंत्री का पटवारी एवं कानूनगो को जिला कैडर में रखने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया।

इसके साथ ही इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी , तथा समस्त मंत्रिमंडल व अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संघ ने मंत्री महोदय को संघ की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें पटवारी एवं कानूनगो को ब्रॉडबैंड, जिला सिरमौर में पटवारी, कानूनगो व चौकीदार के रिक्त पदों को भरने, सी श्रेणी के सब डिवीज़न में रिकॉर्ड रूम अधिसूचित करने, पटवारी एवं कानूनगो के पदोन्नति नियमों में संशोधन करने आदि मुख्य मांगो को रखा।

इस मौके पर राज्य प्रतिनिधि विनोद तोमर, शिलाई इकाई महसचिव कुंदन सिंह व आशिमा, अजय, रेखा, वीरेंदर कपूर, जगदीश शर्मा, प्रदीप नेगी, सुरेश तोमर आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें