Himachalnow / चंबा
संत-गुरु रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
सामुदायिक भवन विस्तार और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश
सिहुन्ता (चंबा), फरवरी 12 – संत-गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश संत-गुरु रविदास महासभा द्वारा ग्राम पंचायत छलाड़ा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने संत-गुरु रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना कर एवं झंडा चढ़ाने की रस्म निभाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संत-गुरु रविदास के भक्ति दर्शन का महत्व
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत-गुरु रविदास का भक्ति दर्शन और साहित्य मानवता के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाकर समाज में समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उनका योगदान सामाजिक सौहार्द और सद्भाव को बढ़ाने में अतुलनीय है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा को लेकर विभिन्न योजनाएं, नीतियां और कार्यक्रम चला रही है, जिससे आमजन को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन महापुरुषों की शिक्षाएं आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही हैं।
सामुदायिक भवन और सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा
खंड महासभा की ओर से प्रस्तुत मांग पत्र पर विचार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने डैण्ठा गांव में पूर्व स्वीकृत धनराशि के अनुरूप सामुदायिक भवन परिसर के विस्तार और गांव के संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
स्थानीय समस्याओं का मौके पर समाधान
इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
रक्तदान शिविर का आयोजन
इस अवसर पर संत-गुरु रविदास ब्लॉक महासभा द्वारा भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कांगड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में एसडीएम पारस अग्रवाल, राज्य वन निगम के निदेशक मंडल सदस्य चेला कृष्ण चंद, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के नरेन्द्र चौधरी, पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार, हिमाचल प्रदेश संत-गुरु रविदास महासभा के प्रतिनिधि मनोज चंद्रा, जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र, खंड अध्यक्ष ओम प्रकाश, छलाड़ा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र भाटिया सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group