लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगडाह विकास खंड में भरे जाएंगे ग्राम रोजगार सेवकों के पद, इतने अप्रैल तक करें आवेदन…..

Ankita | 3 अप्रैल 2023 at 3:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगडाह

खंड विकास अधिकारी संगडाह ने सूचित किया है कि उनके विकास खंड की ग्राम पंचायतों में दो ग्राम रोजगार सेवकों के पद संविधा के आधार पर भरे जाने प्रस्तावित हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल, 2023 सायं पांच बजे तक बीडीओ कार्यालय संगडाह में आवेदन कर सकते हैं।

पद के लिए उम्मीदवाद 10 जमा दो पास होना चाहिए तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य है। आयु पहली जनवरी 2020 को 18 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी हिमाचल का रहने वाला हो और उसके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता तथा कंप्यूटर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां आवेदन के साथ लगानी होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पद के अनुीाव का प्रमाण पत्र यदि हो, विकास खण्ड का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र, बीपीएल, दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने के प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ संलग्न करने को कहा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये दूरभाष संख्या 01702248032 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें