लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में हुए मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 30, 2022

HNN/ संगड़ाह

शिमला जिला के गौंठ गांव के शख्स की हत्या की गुत्थी को संगड़ाह पुलिस ने सुलझा ही लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को मौका-ए-वारदात का दौरा कर चुके डीएसपी संगड़ाह व स्थानीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा आरोपी और उसके कुछ परिजनो को शनिवार को पहले पूछताछ के लिए बुलाया और फिर बाद दोपहर गिरफ्तार किया गया। गत्ताधार के साथ लगती च्याड़ो बस्ती के उक्त आरोपी को अब तक की जांच के मुताबिक एक मात्र मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी व परिजनाें द्वारा इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश किए जाने तथा आरोपी हत्यारे का नाम न बताए जाने के चलते इस मौत को ब्लाइंड मर्डर भी कहा जा रहा था। गत 24 अप्रैल को सिर पर पिछली तरफ गहरी चोट अथवा वार से 34 वर्षीय मोहन सिंह की मौत हो गई तथा 25 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज नाहन मे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा था। साथ लगती शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के मोहन सिंह एक शादी समारोह में यहां आए थे।

गत रविवार रात गत्ताधार मे लड़ाई होने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह घटनास्थल पर पंहुचे, मगर परिजनों व ग्रामीणों ने मौत का कारण दुर्घटना बताया। पुलिस के अनुसार ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है और मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। सुत्रों के अनुसार दोनो पक्षों मे रिश्तेदारियां होने तथा गुप्त समझौते के चलते मृतक के परिजन भी इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश कर रहे थे।

एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने शिमला जिला के मोहन सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होने कहा कि, भादसं की धारा-302 के तहत दर्ज इस मामले की तहकीकात जारी है और कल आरोपी को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841