HNN/ संगड़ाह
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भूतमड़ी चूना पत्थर खदान पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 44 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक मुलतान सिंह पुत्र तुलसी राम साथ लगते गांव गनोग का रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खदान पर की गई खड़ी कटिंग वाली जगह से मलवे से उसका क्षत विपक्ष शव निकाला गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह यहां आम दिनों की तरह ब्लास्टिंग भी हुई थी, हालांकि भूस्खलन बाद दोपहर हुआ।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए खनन व्यवसाई की गाड़ी मे ददाहू अस्पताल ले जाया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्ठि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।