लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में कल होगा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

Published ByAnkita Date Jul 21, 2024

HNN/ संगड़ाह

नाहन श्री साईं अस्पताल द्वारा ग्राम पंचायत संगड़ाह में 22 जुलाई को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप में हृदय रोग,जर्नल फिजिशियन, नेत्र रोग व हड्डी रोग से संबंधित बीमारी की जांच की जाएगी।

इस कैंप के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला। जिसमें लोगों की नेत्र रोग, जनरल फिजिशियन और हड्डी रोग और हृदय रोग की निशुल्क जांच की जाएगी।

श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की हमारी हर ब्रांच में विभिन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यमों से मुफ्त जांच एवं परामर्श की सेवाएं दी जा रही है। ताकि सिरमौर जिला के भाई बहनों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में सही मार्गदर्शन मिल सके।

कैंप में जांच के लिए अपनी पुरानी पर्ची साथ में जरूर लाए। कैंप 22 जुलाई दिन सोमवार समय 10 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य कार्ड जैसे हिम कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841