लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम गिरिसपंदन की धूम

PARUL | 17 सितंबर 2023 at 4:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/संगड़ाह

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में संगीत विभाग के तत्वाधान में अंतर कक्षा वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर देवराज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान तृतीय वर्ष की छात्राएं दूसरे तथा इसी कक्षा के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, पलक द्वितीय तथा अंबिका तीसरे स्थान पर रही। लोकगीत प्रतियोगिता में अंजना प्रथम, सिमरन द्वितीय तथा अंकित तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं ने “सरस्वती बंदना बंदना के स्वर समर्पित है तुम्हें”।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिमरन ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित “याद पिया की आए”, अंबिका द्वारा ग़ज़ल होश वालों को खबर क्या प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नृत्य प्रतियोगिता में पलक ने कथक नृत्य किया। प्रिया शर्मा  मोहे रंग दो लाल शास्त्रीय संगीत पर मनमोहक नृत्य किया। अंकिता द्वारा “घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया” मोनिका ने “तेरी चोखट पे आज चारों धाम आए हैं”।

लोकगीत प्रतियोगिता में मनोज बीए ने “किले रे कदैओणो जोलो पाणी रे दिवे रे नारणा” प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब बाबाही लूटी। अंजना ने अपनी सुंदर आवाज में “सुखो-दुखो रा ताना रो बना तुझे इशरे लाया रे” सिमरन “माएं नी मेरीए चंबे दी राहें” प्रस्तुत किया। इसके उपरांत लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के दो जगपाल तोमर, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो चंद्र प्रकाश, पथिक विनोद शर्मा, अधीक्षक राजीव शर्मा, वीरेंद्र सिंह, कुमारी अनिता, बलवंत सिंह के अतिरिक्त छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर भारद्वाज, मुख्य सलाहकार हीरापल शर्मा, संतोष कमल आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें