लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री नैना देवी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेला 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 18 सितंबर 2025 at 5:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डीसी राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक, पार्किंग और सुरक्षा पर खास ध्यान

सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर में 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आश्विन नवरात्र मेले का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में बैठक आयोजित की गई।

बिलासपुर

मेला अधिकारी नियुक्त
बैठक में एसडीएम स्वारघाट को मेला अधिकारी और एसएचओ कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया। मेले के दौरान प्रतिदिन 10-12 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा जाएगा और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुव्यवस्थित पार्किंग और सुरक्षा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और 200 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर
मेले के दौरान स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन सेवाओं के लिए चिकित्सकों की तैनाती होगी और स्वास्थ्य सहायता कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा। जल शक्ति विभाग और नगर परिषद को स्वच्छ पेयजल और सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य
उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र का सेफ्टी ऑडिट कर प्रमाणपत्र मंदिर अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]