लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्रीमद् भागवत कथा / चौकीमन्यार में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन हुआ कृष्ण लीलाओं व गोवर्धन पर्वत की महिमा का भावपूर्ण वर्णन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्रीमद् भागवत कथा : कथावाचक आचार्य सुरेंद्र शास्त्री ने पूतना वध से लेकर कालिया मर्दन, माखन चोरी और गोवर्धन लीला तक भगवान कृष्ण की दिव्य लीलाओं को विस्तार से सुनाया। कथा में इंद्र के प्रकोप से बृजवासियों को बचाने की गोवर्धन पर्वत कथा पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

कृष्ण जन्म से गोवर्धन पूजा तक, कथा में गूंजीं बाल लीलाएं और भक्ति भाव

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

श्रीमद् भागवत कथा में हुआ भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन
उप-तहसील जोल की ग्राम पंचायत चौकीमन्यार स्थित महालक्ष्मी नारायण मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य सुरेंद्र कुमार शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। कथा में पूतना वध, माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन, रासलीला और गोपियों संग प्रसंगों को भावनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया गया।

गोवर्धन पर्वत की लीला ने भावुक किया भक्तों को
कथा में गोवर्धन पर्वत की महिमा को विशेष रूप से रेखांकित किया गया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से बृजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी अनामिका उंगली पर उठाया था। कथा के दौरान बताया गया कि यह घटना न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति और जीवनदायिनी संसाधनों के प्रति सम्मान का संदेश भी देती है।

भजनों से गूंजा मंदिर परिसर, परिक्रमा और अन्नकूट की पूजा
कथा के उपरांत श्रद्धालुओं ने भजनों पर भावविभोर होकर भावुक नृत्य किया। तिलक राज साहनी परिवार की ओर से आयोजित कथा में गोवर्धन पूजा और परिक्रमा भी की गई। भक्तों ने अन्नकूट का भोग अर्पित किया और गहरी श्रद्धा के साथ पूजा संपन्न की।

प्रसाद और भंडारे के साथ हुआ आयोजन का समापन
कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर तिलक राज साहनी, सुशील मल्होत्रा, नरेंद्र कुमार, राजकुमार शर्मा, दीपक साहनी, अश्विनी शर्मा, पम्मी साहनी, रोशनी देवी, गीता देवी, ज्योति शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]