HNN/ संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के पुराने गांव में जारी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान शनिवार को भगवान कृष्ण की लीलाओं का कथावाचन हुआ। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य प्रकाश चेतन के द्वारा छठे दिन गोवर्धन धारण, पूतना वध व गोपी संवाद आदि प्रसंग रोचक ढंग से प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान महामंडलेश्वर दयानंद भारती द्वारा भी सनातन धर्म के इतिहास व वर्तमान पर प्रवचन किए गए। गौरतलब है कि, पहले नवरात्र पर कलश यात्रा के साथ यहां श्रीमद्भागवत सप्ताह शुरु हुआ और आचार्य चैतन्य प्रकाश के प्रवचन सुनने के लिए आसपास के कई गांव से लोग पहुंच रहे हैं। उपमंडल संगड़ाह के सैंज व भराड़ी गांव मे भी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह जारी है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841