लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्रावण अष्टमी मेले में व्यवस्था संभालेंगे 500 गृह रक्षक, प्रशासन ने दिए सुरक्षा के निर्देश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्रद्धालुओं की भीड़ और कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कसी कमर, महिला गृह रक्षक भी तैनात होंगे

बिलासपुर

श्री नयना देवी जी मंदिर में आगामी 25 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता कर दिया है। जिला दण्डाधिकारी राहुल कुमार ने 500 गृह रक्षकों को मेला ड्यूटी में तैनात करने के आदेश जारी किए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गृह रक्षकों की व्यापक तैनाती का आदेश
जिला दण्डाधिकारी द्वारा गृह रक्षा, पांचवीं वाहिनी, बिलासपुर को निर्देशित किया गया है कि कुल 500 गृह रक्षक, जिनमें महिला गृह रक्षक भी शामिल होंगे, 24 जुलाई की दोपहर तक पुलिस मेला अधिकारी को रिपोर्ट करें। ये सभी रक्षक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहायता और भीड़ नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

मेला ट्रस्ट करेगा वेतन और भत्तों का भुगतान
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन तैनात गृह रक्षकों के वेतन और भत्तों का भुगतान श्री नयना देवी जी मंदिर न्यास द्वारा किया जाएगा। यह कदम मेला आयोजन को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।

विभागों के बीच समन्वय से होगा सफल आयोजन
प्रशासन ने यह भी बताया कि मेला व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]