शहीद पैराट्रूपर प्रमोद नेगी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद
HNN/शिलाई
गिरिपार के शिलाई में भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा साहिब-शिलाई ने शहीद पैराट्रूपर प्रमोद नेगी के प्रथम शहादत पर शहीदी दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर अतिथियों व अन्य उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पूष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर जवाहर देसाई व हितेंद्र द्वारा तैयार छात्रों ने युद्ध भूमि और शाहदत पर एक मार्मिक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी के उदगारों को छलका दिया। इस अवसर पर शहीद प्रमोद की जीवनी पर एकांकी पेश कर बाल भारती विद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुति देकर सभी लोगों की आखें नम कर दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसडीएम सुरेन्द्र मोहन एवं अन्य वक्ताओं नरेन्द्र ठुंडू, सुरेन्द्र हिंदुस्तानी, प्रताप जैलदार, करनैल सिंह, नीटू चौहान, विरेन्द्र चौहान नेक शहीद प्रमोद नेगी की शाहदत और उनकी वीरता और राष्ट्र भक्ति पर प्रकाश डाला। इस शहादत के विशेष मौके पर ई-एडेन केयर होस्पिटल चंडीगढ़ ने भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सहयोग से क्षेत्र के समस्त जनमानस के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया।
जिसमें ई-एडेन केयर होस्पिटल से प्रतिष्ठित चिकित्सकों और सहायकों की टीम द्वारा सभी प्रकार के चिकित्सा परामर्श एवं शूगर, बीपी तथा ईसीजी इत्यादि की जांचे बिल्कुल मुफ्त में की गई। भूतपूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठुंडू ने बताया कि शहीद प्रमोद नेगी भले ही आज नहीं है लेकिन वह लाखों युवाओं के लिए प्रेणा का विषय है।
प्रमोद नेगी एक बहादुर और प्रतिबद्ध सैनिक थे, जिन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए। 5 मई का दिन हमेशा याद किया क्षेत्र में शहादत के लिए याद किया जाएगा। यह गिरिपार क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शहीद के माता-पिता देवेंद्र नेगी व तारा देवी विशेष अतिथि एसडीएम सुरेन्द्र मोहन, तहसीलदार मनमोहन जिस्टा, बीडीओ अजय सूद, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, शहीद के छोटे भाई रितेश नेगी व बहन मनीषा नेगी, शहीद कल्याण सिंह की वीरांगना शीला देवी, शहीद श्याम सिंह के पिता प्रताप सिंह तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह व पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान शीला नेगी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठुंडू एवं सवर्णजीत, सह-सचिव मोहन चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा,आदि उपस्थित थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group