स्कूल के विद्यार्थियों ने वोट की मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेश
HNN/ शिलाई
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी शिलाई सुरेन्द्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलाई-59 विधानसभा क्षेत्र की झकांडों व भजौन पंचायत में आज स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झकांडों व भजौन में स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशता को बढ़ाना है।
इसी उद्देश्य के साथ सोमवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिलाई-59 विधानसमा क्षेत्र सुरेन्द्र मोहन ने ग्राम पंचायत झकांडों में स्वीप कार्यकम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि “चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करो इसका सम्मान”।
उन्होंने मौजूद मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के उदेश्य को विस्तार से समझाया तथा सभी मतदाताओ को मतदान करने में सहभागिता के लिए प्रेरित करने के बाद मतदान के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झकांडों के विद्यार्थियों ने वोट की मानव श्रृंखला बना कर आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून 2024 को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लगभग 57 मतदाताओं ने स्वीप जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group