लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई अस्पताल के भवन का कार्य जल्द होगा आरंभ- उद्योग मंत्री

Ankita | 25 नवंबर 2023 at 7:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में सुनी लोगों की समस्याएं

HNN/ शिलाई

उद्योग संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को अपने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उद्योग मंत्री ने इस दौरान बताया कि शिलाई अस्पताल के भवन निर्माण कार्य की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। इसके कार्य के लिए टेंडर अगले माह लगा दिया जाएगा, जिसके उपरांत इसका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने टिम्बी से कोटापाब वाया दबोर्ड चायली-ठोंठा झाखड़ रोड़ का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए पांच लाख रूपये की राशि दी गई है जिससे इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बाली कोटी से नीड़ाह-शरली रोड़ की ड़ीपीआर शीध्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सडक मार्ग विकासनगर से शिलाई के लिए नजदीकी व वैकल्पिक मार्ग होगा।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि रोनहाट डिग्री कॉलेज का कार्य पिछले काफी समय से नहीं हुआ था जिसे आरम्भ करने के निर्देश दे दिए गए है। यह कार्य शीध्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने शिलाई आईटीआई का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि अगले वित वर्ष में यहां दो नए ट्रैड़ आरम्भ कर दिए जाएगें। उन्होंने शिलाई में जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया।

उद्योग मंत्री ने शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन-समस्याएं भी सुनी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंपा।

इस दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्र तथा व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें