HNN/शिमला
शिमला के शोघी के समीप सोनू बंगला के पास कार और निजी बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार सुबह 7:00 बजे की है, जब निजी बस शिमला से सोलन की ओर जा रही थी। वहीं कार शिमला की ओर आ रही थी। दोनों में टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841