लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला जिले के रामपुर में चलती एचआरटीसी बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 18 अक्तूबर 2025 at 6:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एचआरटीसी की बस में इंजन से अचानक धुआं उठने से मचा हड़कंप। चालक ने फौरन बस रोककर यात्रियों की जान बचाई। कोई जनहानि नहीं हुई।

रामपुर (शिमला)

चलती बस में उठने लगा धुआं
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक चलती बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना शिमला जिले के रामपुर बाजार में पेश आई, जब बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। चालक की त्वरित सूझबूझ और सतर्कता के चलते 20 से अधिक यात्रियों की जान बच गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चालक ने दिखाई समझदारी
तकलेच बस स्टैंड के पास बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। खतरे का अहसास होते ही चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक दिया। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी लोग जल्दी-जल्दी बस से बाहर निकलने लगे। कई यात्रियों ने घबराहट में खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

कोई जनहानि नहीं, बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। जांच की जा रही है कि आग लगने का कारण इंजन की तकनीकी खराबी थी या शॉर्ट सर्किट।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]