लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला के नेरवा में सड़क किनारे गौवंश का कटा सिर मिला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर FIR दर्ज की

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला जिले के नेरवा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे गौवंश का कटा सिर मिलने का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

शिमला / नेरवा

स्थानीय व्यक्ति ने देखी घटना, पुलिस को दी सूचना
शिकायतकर्ता संदीप शर्मा ने बताया कि वह अटाल की ओर जा रहे थे, जब चिञ्चवा से थोड़ा आगे उन्होंने सड़क किनारे गौ-बछड़े का कटा सिर देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशंका जताई कि घटना जानबूझकर की गई हो सकती है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325, 196 और 299 के तहत मामले की FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार यह मामला क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसे प्राथमिकता के साथ जांच में लिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू, दोषियों की तलाश जारी
पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]