HNN/ संगड़ाह
स्टार प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा खंड संगड़ाह में निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। निपुण शिक्षण अधिगम सामग्री अध्यापकों द्वारा कार्यशाला में तैयार की गई थी तथा यह सामग्री बच्चों को पाठशाला में पढ़ाने में सहायता प्रदान करेगी।
निपुण कार्यशाला के अंतिम दिन सभी अध्यापकों को यह शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदान की गई। कार्यशाला के अंतिम दिवस के मुख्य अतिथि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जोगिंदर पुंडीर रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा तथा प्राथमिक शिक्षक संगडाह के अध्यक्ष सुभाष चंद, महासचिव हेतराम, कोषाध्यक्ष रामचंद्र स्त्रोत, प्रसन्न व्यक्ति मालाराम शर्मा तथा शिक्षा खंड संगडाह के प्रशिक्षु 60 अध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने निपुण कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापक साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी अध्यापकों से आह्वान किया कि जो भी बच्चों को पढ़ाने की नई विधियां को हमने इस कार्यशाला में सीखी है वह पाठशाला में जाकर बच्चों के साथ जरूर साझा करें ताकि कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण हो सके
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group