बिलासपुर
पट्टा रणौतां गांव में शादी के जश्न के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर
बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव में एक शादी समारोह के दौरान खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदल गया, जब दूल्हे के पिता जगत राम (55) की डीजे पर नाचते हुए अचानक मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शादी का जश्न, रिश्तेदारों की भीड़ और अचानक उठा दर्द
गांव में जगत राम के बड़े बेटे की शादी की तैयारियां पूरे जोरों पर थीं। शुक्रवार को दिनभर रस्मों के बाद रात को डीजे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात करीब 11:30 बजे जब जगत राम भी उत्साह से डीजे पर नाचने लगे, तभी उन्हें छाती और पेट में अचानक तेज दर्द उठा।
रास्ते में ही तोड़ा दम, अस्पताल में मृत घोषित
परिजन तुरंत उन्हें लेकर भराड़ी अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
अचानक हुई मौत के चलते अस्पताल प्रशासन ने नियमों के अनुसार पुलिस को सूचित किया। भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि शव को घुमारवी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
गांव और परिवार में पसरा मातम
जिन घरों में एक दिन पहले तक शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। गांववासियों और परिजनों के लिए यह घटना किसी गहरे सदमे से कम नहीं है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group