लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शादी की खुशियां मातम में बदली, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

SAPNA THAKUR | 7 नवंबर 2021 at 10:07 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना

जिला ऊना के अम्ब के चिंतपूर्णी के निकटवर्ती गांव गिंडपुर मलौण में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। बड़ी बात तो यह है कि घर में युवक की शादी की तैयारियां चली हुई थी तथा इसी बीच युवक की अचानक मौत हो जाने से घर में खुशियों की जगह मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक की आज शादी होनी थी परंतु बीते रोज जब वह कमरे में सोने के लिए गया तो सुबह उठा ही नहीं। बताया जा रहा है कि रात को युवक शादी की मिठाइयां बनवाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। जब वह सुबह देर तक भी सो कर नहीं उठा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और वह उसे देखने के लिए कमरे में गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान जब युवक को आवाज लगाई गई और उसे उठाने का प्रयास किया गया तो युवक ने कोई हरकत नहीं की। अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

हालांकि युवक की मृत्यु कैसे हुई है इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परंतु युवक की मृत्यु से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें