HNN/ ऊना
जिला ऊना के अंब में शातिरों ने शोरूम के ताले तोड़ डाले। इस दौरान शातिर अंदर घुसे और लाखों की नकदी सहित बैटरियांउड़ा ले गए। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार आधी रात को पक्का परोह में जल शक्ति विभाग के कार्यालय के समीप एक शोरूम में शातिर घुस आये। इस दौरान उन्होंने लोहे की रॉड से शटर काटा और केंची गेट तोड़कर अंदर घुस गए। जिसके बाद यहां से ल्युमिनस कंपनी की 150 बैटरियां, सीलिंग फैन व काउंटर के गल्ला तोड़कर ढाई लाख रूपये कैश उड़ा ले गए।
शोरूम के मालिक अरुण कुमार उर्फ़ राजू ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी अम्ब ने मामले की पुष्टि की है।