Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
डीसी-एसपी की संयुक्त कार्रवाई, खनन माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी
ऊना जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। गुरुवार शाम उपायुक्त जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने फतेहपुर क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन में शामिल तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि प्रशासन प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी, जिससे जिले में खनन माफिया पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।