HNN/ हमीरपुर
साइबर अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होते नजर आ रहे हैं। लोगों के खातों से लगातार साइबर अपराधी रुपए उड़ा रहे हैं। पुलिस चाहकर भी उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। शातिर अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।
ताज़ा मामला उपमंडल नादौन का है। यहां रमेश कुमार गलोडा पुत्र किशोरी लाल गलोडा को शातिरों ने लाखों की जब्त लगा दी। जब रमेश कुमार सेविंग खाता एसबीआई नादौन की शाखा में अपनी कॉपी अपडेट करवाने पहुंचा तो वह दंग रह गया। उसने पाया कि उसके खाते से किसी ने 1,99,877 रूपए उड़ा लिए।
लिहाज़ा पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई। एसएचओ नीरज राणा ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।