HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के इंदौरा में शरारती तत्वों का एक और कारनामा सामने आया है। बता दें कि शरारती तत्वों ने देर रात रामलीला देखने गए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल को आग लगा दी। आग लगने से मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई।
वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दिलावर सिंह ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ रामलीला देखने गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के पास खड़ी कर दी। जब वह रामलीला देखने के बाद घर जाने लगा तो उसने देखा कि उसकी बाइक पूरी तरह जली हुई थी।
वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वहीं इस घटना से स्थानीय लोग काफी आहत है।