लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शक्तिपीठों के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का पलटा वाहन, एक बच्चे समेत 10 लोग…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Sep 30, 2022

HNN / ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के भरवाईं क्षेत्र में शीतला माता-डाडासीबा सड़क पर काहरु के पास शक्तिपीठ ज्वालाजी, चामुंडा जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। घायलों की पहचान कुलदीप सिंह(53), संदीप सिंह(25), अमनदीप कौर(25), बेअंत कौर(19), कुलविंदर कौर(45), गुरप्रीत सिंह(25),मनप्रीत कौर(33), सुखदेव कौर(65) और बेबी जगदीप(1) के रूप में हुई हैं।

जानकारी के अनुसार यह लोग चिंतपूर्णी, शीतला माता के दर्शन करके डाडासीबा सड़क से होते हुए ज्वालाजी और चामुंडा मंदिर को दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी चढ़ाई में ट्रैक्टर अचानक पीछे ही ओर आने लगा और सड़क पर पलट गया। उधर, डॉक्टर मोनिका ने बताया कि इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं को बाजू,टांग और कुछ को सिर पर चोटें आई हैं। सभी घायल चिंतपूर्णी अस्पताल में उपचारधरीन हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841