लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

व्यक्ति को कमरे में अंगीठी जलाना पड़ा भारी, गई जान

PRIYANKA THAKUR | Dec 17, 2021 at 10:29 am

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नादौन से सटे बेला गांव में एक व्यक्ति को रात के वक्त कमरे में कोयले की अंगीठी जलाना भारी पड़ गया। कोयले की गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं दो अन्य कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए जिन्हें हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार परवेश, शिव और आनंद निवासी उत्तर प्रदेश किराए के मकान में रहते थे और वही गांव में दिहाड़ी मजदूरी करते थे। देर रात तीनों ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई और रात को उसे कमरे से बाहर रखना भूल गए‌। जब सुबह साथ वाले कमरे में रह रहे अन्य मजदूरों ने तीनों को बेसुध अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों को दी और तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को उनकी नाजुक हालत के चलते हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841