लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक अजय सोलंकी ने नाहन को दी करोड़ों की सौगात, दो नई संपर्क सड़कों का किया शिलान्यास

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक अजय सोलंकी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए 1.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो ग्रामीण सड़कों की आधारशिला रखी। वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है।

नाहन

ग्रामीण संपर्क को मजबूती, फॉरेस्ट क्लीयरेंस पूरी, कार्य शीघ्र होगा शुरू

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विक्रमबाग पंचायत में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित
विधायक अजय सोलंकी ने शुक्रवार को विक्रमबाग पंचायत के खैरवाला और डांडीपुर में दो महत्वपूर्ण संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें कौंथरों-डांडीपुर सड़क पर 60.37 लाख रुपये और डांगवाला-जोहड़ीवाला सड़क पर 88.44 लाख रुपये की लागत आएगी। दोनों सड़कों से दर्जनों गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी।

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
सोलंकी ने कहा कि यह सड़कें केवल कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए वन स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

विकास में नहीं होगा कोई भेदभाव
विधायक ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का जाति, धर्म या राजनीतिक भेदभाव नहीं होगा। हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है।

ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं
कार्यक्रम के दौरान सोलंकी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं भी सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा का चहुंमुखी विकास ही उनका लक्ष्य है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]