HNN / ऊना
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है। 20 जनवरी को होने वाले इन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पंजाब पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब की 12 सीमाएं हिमाचल से लगती है। ऐसे में पुलिस ने हिमाचल के साथ लगती 5 सीमाओं को सील कर दिया है जबकि अभी 7 सीमाओं को सील करना बाकी है।
उधर, डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि चुनावों के बाद सीमाओं को खोल दिया जाएगा। फिलहाल अभी पांच सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के जवान भी सीमा पर तैनात किए हुए हैं ताकि वहां से आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रहे।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841