लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा क्षेत्र नादौन में फैला डायरिया, अब तक चपेट में आए…

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 31, 2023

HNN/ हमीरपुर

जिला में अब तक उल्टी-दस्त-बुखार की चपेट में 1200 से अधिक लोग आ चुके हैं तथा यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि बीमारी का स्तर गंभीर नहीं है बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण दूषित पानी का सेवन करना है।

बता दें कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया फैला हुआ है। डायरिया से नादौन क्षेत्र के 47 गांव प्रभावित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं। आलम यह है कि यहाँ बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई है।

हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या 868 है। इनमें से भी एक ही मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है। उधर, जल शक्ति विभाग के एसइ नीरज भोगल का कहना है कि कुनाह खड्ड पर बनी सभी योजनाओं के सैंपल रोजाना लिए जाएंगे, उनकी रोज जांच होगी।

Join Whatsapp Group +91 6230473841