बर्फबारी से बाधित विद्युत व्यवस्थाओं को बहाल करने के दिए निर्देश
HNN / चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चुराह के ऊपरी इलाके बैरागढ़, सत्यास ,बौदेडी में बर्फबारी के दौरान विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि बर्फबारी के चलते अधिकतर स्थानों में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से चली हुई है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बर्फबारी की वजह से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है उन्हें मौसम साफ होते ही ठीक किया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान अधिशासी अभियंता विधुत पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं बर्फबारी के रुकते ही अवरुद्ध लाइनों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने कुडथला विद्युत सब स्टेशन में तीन अतिरिक्त 33 केवीए फीडर का भी जायजा लिया। इन तीन अतिरिक्त 33 केवीए फीडर से 10 ग्राम पंचायतों को विद्युत सुविधा मिल रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group