HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज शुक्रवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। बता दें बिजली दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की गई है।
125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी। बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी।
बिजली वाहनों के चार्जिंग स्टेशन को सस्ती बिजली मिलेगी। उन्हें 22 पैसे की बजाय 12 पैसे की प्रति यूनिट की दर से बढोतरी को वहन करना होगा। बिजली वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने पर बिजली सस्ती मिलेगी। सामान्य घरेलू उपयोगिता के मुकाबले भी इन्हें बिजली की दर 10 पैसे प्रति यूनिट कम अदा करनी होगी।