लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विद्युत उपकेंद्र सिद्धपुर के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद….

Ankita | Jun 27, 2024 at 12:17 pm

HNN/ धर्मशाला

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर ने सूचित किया है कि विद्युत उपकेंद्र (33/11 केवी सब स्टेशन) सिद्धपुर में विद्युत उपकरणों के उचित रखरखाव के लिए 28 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।

उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, तपोवन, झिओल, बरवाला, लोअर मोहली, गयतो मोनिस्ट्री, घिआरी पुल, रसां, बरेह, धिकतु, ठम्बा, दाढी, शीला पासू, आईटीआई झाकड़ी, उप्पर बडोल, लोअर बडोल, कंडी, चोला, खनिआरा, सुक्कड, योल, योल बाजार, नरवाना, उठराग्राम, कस्बा, चटेहर, स्लेट गोदाम, खुई बराग, कनेड, लोअर सुक्कड, मनेड, धौलाधार कालोनी आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841