भवनों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए….
HNN / चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के स्थानीय विद्यालय प्रबंधन और स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावकों सहित आज बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त डीसी राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने इस दौरान स्कूल प्रबंधन से सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ हंसराज ने यह निर्देश भी दिए कि स्कूल परिसर में विभिन्न भवनों की वर्तमान स्थिति के अनुरूप आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए मामला जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के मुख्यालय को भेजा जाए। विभिन्न छात्रावासों के टूटे हुए शीशे को बदलने, वॉशरूम में लीकेज , गरम पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल के प्रधानाचार्य से हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग और हिम ऊर्जा के माध्यम से प्राक्कलन तैयार करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अभिभावकों द्वारा रखी गई मांग के अनुरूप सभी छात्रावासों में बच्चों की सुविधा के किए जाने वाले आवश्यक कार्यों पर चर्चा के दौरान डॉ हंसराज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी छात्रावासों के उन्नयन करण को लेकर जवाहर विद्यालय प्रबंधन समिति के मुख्यालय को इस संबंध में कार्य योजना भेजें ।
स्कूल में पेयजल आपूर्ति पर विस्तृत समीक्षा के दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बोरवेल की री फ्लशिंग करने और साथ लगते गांव के बाशिंदों की सुविधा के लिए भी किसी उपयुक्त स्थल पर अतिरिक्त पेय जल भंडारण टैंक बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा स्कूल के लिए उपयुक्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group