प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने के लिए श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इच्छुक अभ्यर्थी क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल शीट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
भविष्य में विदेशी रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए पहल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम अपनाया गया है। अभ्यर्थियों को केवल क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल शीट में अपनी जानकारी भरनी होगी।
योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन
उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों से कार्यबल की मांग आने पर पंजीकृत युवाओं की योग्यता, अनुभव और प्रोफाइल के आधार पर नाम चयनित किए जाएंगे। साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों को विदेश जाने से पहले वहां के नियमों और कार्य की प्रकृति से अवगत कराया जाएगा।
युवाओं से अपील
अक्षय शर्मा ने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें भविष्य में वैध, सुरक्षित और उपयुक्त रोजगार अवसर मिल सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group