HNN / सोलन
विजिलेंस की टीम रिश्वतखोरों पर लगातार शिकंजा कस रही है। एक बार फिर विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। मामला जिला सोलन के नालागढ़ का है जहां विजिलेंस की टीम ने ईएसआईसी के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। विजिलेंस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को दिनेश कुमार ने सूचना दी कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम का इंस्पेक्टर विश्वजीत उससे 5000 की मांग कर रहा है। उसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और इंस्पेक्टर विश्वजीत को रंगे हाथों पकड़ा। उधर, ईएसआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है ।