लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 की मौत, 7 घायल

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 2, 2021

HNN / मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गाड़ी एचपी 58 5973 रोहतांग से पर्यटकों को लेकर मनाली की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अचानक चुंबक मोड के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841