सोलन जिले में युवाओं को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से वाईएसपी विश्वविद्यालय, नौणी में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
सोलन
कार्यक्रम का शुभारंभ
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 29 सितंबर से हुआ और यह 5 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन (आईएएस) ने की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार एवं निदेशक विस्तार शिक्षा, वाईएसपीयूएचएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), होमगार्ड तथा डीडीएमए समन्वयक मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशिक्षण का उद्देश्य
“युवा आपदा मित्र” कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी युवा टीम तैयार करना है, जो आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन की सहायता कर सके।
प्रशिक्षण की रूपरेखा
सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्राथमिक उपचार, खोज और बचाव कार्य तथा सामुदायिक जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त का संदेश
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और जागरूकता के दूत बनें। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत सरकार के उस विज़न का हिस्सा है, जिसके तहत समुदाय-आधारित तैयारी और क्षमता निर्माण से देश को आपदा-रोधी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





