HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जहां वन निगम के स्पेन डिपो में रखे एक हजार स्लीपर आग की भेंट चढ़ गए। अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक स्लीपर जलकर राख हो चुके थे। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला निरमंड खंड के बघीरी का है जहां वन निगम के स्पेन डिपो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और 12 लाख 71 हजार रुपये की कीमत वाले एक हजार स्लीपर जलकर राख हो गए।
हालांकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु बताया जा रहा है आग किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट को अधजली अवस्था में फेंकने के कारण लगी है। विभाग के मुताबिक डिपो में साल के पेड़ के स्लीपर तैयार कर इन्हें यहां से बद्दी भेजा जाता है। जहां पर इन स्लीपरों की आक्शन होती है। वन विभाग के रामपुर डीएफओ चंद्र भूषण ने पुष्टि की है।