HNN / शिमला
जिला शिमला के नेरवा तहसील की ग्राम पंचायत पौड़िया के ग्राम कोटी में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। मृतक व्यक्ति की पहचान बेली राम के रूप में हुई है, जो लोक निर्माण में चालक के पद पर तैनात था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार बेली राम सेवानिवृत्त कर्मचारी की पार्टी में गया हुआ था। लेकिन रात को वह अपने घर नहीं पहुंचा। इसी बीच सुबह कुछ लोगो ने बेलीराम का शव उक्त स्थल से कुछ दूरी पर कोटी-सरांह मार्ग पर देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नेरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नही किया है। तो वही, शुरूआती जांच में पता चला है कि बेली राम की गिरने से मौत हुई है। उधर, तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह ने मृतक के परिवार को दस हजार रुपये की राशि फौरी राहत के रूप में प्रदान किए। मामले की पुष्टि एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





