HNN / मनाली
हिमाचल प्रदेश में वीरवार को मौसम के करवट बदलते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक बर्फबारी के बीच फंस गए। जैसे ही जिला प्रशासन को पर्यटकों के बर्फबारी में फंसने की सूचना मिली तो उन्होंने टीम को मौके पर भेजकर रात 3:00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
लेकिन ज्यादा बर्फबारी होने के चलते टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते आज सुबह वहां फंसे 400 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दे कि बर्फबारी के चलते लाहौल को जोड़ने वाला मनाली-लेह मार्ग भी अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है।
जबकि जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से बाह्य सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं, लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि वीरवार रात को अटल टनल रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है, वाहनों में सवार सभी पर्यटक सुरक्षित है।