लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लावारिस पशुओं को बचाते हुए हादसे का शिकार हुए तीन वाहन

PARUL | Sep 30, 2023 at 11:00 am

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा में रानीताल पुलिस चौकी के साथ लगते भंगवार गांव से एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक फॉर्च्यूनर और दो आल्टो कार की टक्कर हो गई। बता दें कि हादसा लावारिस पशुओं को बचाते हुए हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, तीनों गाड़ियां ज्वालामुखी की ओर जा रही थी। जिस दौरान लावारिस पशु अचानक सड़क के बीच आ गए। पशुओं को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे कि पीछे से आ रही दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल अजय कुमार और ऑर्डनरी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार टीम सहित टीम मौके पर पहुंची और हादसे का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि चालकों के आपसी समझौता हो जाने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841